कोटद्वार: दुगड्डा नगर पालिका ने एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए गंगा की सहायक नदी खोह के तट पर दुगड्डा के पास शौचालयों का निर्माण करवा डाला. नगर पालिका के द्वारा शौचालय के गटर भी नदी के किनारे बना दिए गए, यही नहीं नदी के तट पर भारी भरकम दीवार भी बना दी गई है.
शौचालय बनने से नदी में प्रदूषण की आशंका बनी हुई है, तो वहीं दीवार बनने से नदी की चौड़ाई कम हो गई है जो कि आगामी वर्षा काल में एक विशाल त्रासदी का कारण बन सकती है. बता दें कि एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक गंगा की सहायक नदियों के मध्य भाग से 50 मीटर की दूरी तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें-वकील-पुलिस जंग : दिल्ली पुलिस का अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन खत्म