कोटद्वार:लोकनिर्माण विभाग द्वारा दुगड्डा के झंडिचौड के वार्ड नंबर-39 में घरों से मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए सड़क बनायी जा रही है. लेकिन सड़क बनने के तीन दिन बाद ही उखड़ना शुरू हो गया है. जिस पर लोगों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क के निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को घटिया निर्माण के संबंध में अवगत कराया गया था. लेकिन उनकी समस्या पर जिम्मेदार अधिकारियों ने गौर नहीं किया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है. स्थानीय लोगों ने सड़क की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदारों की मनमानी बहुत अधिक बढ़ गयी है. वार्ड नंबर-39 में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क में घटिया सामाग्री का प्रयोग किया गया. जिसमें सरकारी धन का दुरुप्रयोग किया गया है.