देवप्रयाग:नगर क्षेत्र में शनिवार को सुबह करीब आठ बजे तहसील परिसर से महज 5 सौ मीटर दूरी पर टिहरी मार्ग का लगभग 20 मीटर हिस्सा अचानक ढह गया. जिससे नई टिहरी आने-जाने वाले वाहन बीच मार्ग पर ही फंसकर रह गए. इसके साथ ही नई टिहरी की ओर जाने वाली बस सेवाएं भी काफी प्रभावित हुई हैं. जिसके चलते लोग जोखिम उठाकर यहां से गुजर रहे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना भी काफी बढ़ गई है.
वहीं, इस मामले में क्षेत्रीय जनता ने देवप्रयाग-टिहरी मार्ग पर आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है. साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य रणवीर चौहान ने भी देवप्रयाग-टिहरी मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग की है. ऐसे में इस मार्ग पर लोनिवि द्वारा यातायात बहाल करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. लोनिवि द्वारा घटना स्थल पर जेसीबी से सड़क को भीतर की ओर काटकर मार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला गया.