उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग-टिहरी मार्ग का बीस मीटर हिस्सा ढहा, आवागमन हुआ बाधित - दुर्घटना की संभावना बढ़

देवप्रयाग में तहसील परिसर से महज 5 सौ मीटर दूरी पर देवप्रयाग-टिहरी मार्ग का लगभग 20 मीटर हिस्सा अचानक ढह गया. जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया.

etv bharat
देवप्रयाग-टिहरी मार्ग ढहा

By

Published : Jan 11, 2020, 6:15 PM IST

देवप्रयाग:नगर क्षेत्र में शनिवार को सुबह करीब आठ बजे तहसील परिसर से महज 5 सौ मीटर दूरी पर टिहरी मार्ग का लगभग 20 मीटर हिस्सा अचानक ढह गया. जिससे नई टिहरी आने-जाने वाले वाहन बीच मार्ग पर ही फंसकर रह गए. इसके साथ ही नई टिहरी की ओर जाने वाली बस सेवाएं भी काफी प्रभावित हुई हैं. जिसके चलते लोग जोखिम उठाकर यहां से गुजर रहे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना भी काफी बढ़ गई है.

वहीं, इस मामले में क्षेत्रीय जनता ने देवप्रयाग-टिहरी मार्ग पर आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है. साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य रणवीर चौहान ने भी देवप्रयाग-टिहरी मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग की है. ऐसे में इस मार्ग पर लोनिवि द्वारा यातायात बहाल करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. लोनिवि द्वारा घटना स्थल पर जेसीबी से सड़क को भीतर की ओर काटकर मार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला गया.

ये भी पढ़ें:टिहरीः किसानों की पट्टे की जमीन पर भू-माफिया बना रहे आलीशान होटल, प्रशासन बेखबर

सहायक अभियंता लोनिवि सतीशचन्द्र भट्ट ने बताया कि फिलहाल टिहरी मार्ग की ओर यातायात को बहाल कर दिया गया है. उनका कहना है कि जहां पर सड़क धंस रही उसको रोकने के लिए पुश्ता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details