उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BHU-JNU में PG के एडमिशन शुरू, HNB में चल रही UG की परिक्षाएं, छात्रों को कैसे मिलेगा प्रवेश? - गढ़वाल विश्वविद्यालय

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी का रिजल्ट घोषित न होने से छात्र अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश को लेकर चिंतित हैं. छात्रों के अन्य विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए यूजी के छठवें सेमेस्टर की मार्कशीट चाहिए. लेकिन विवि में अभी एग्जाम ही चल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 10:00 PM IST

श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचएनबी) में अध्यनरत उन सभी छात्रों को अब दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो अभी स्नातक (ग्रेजुएशन) अंतिम वर्ष में हैं और नए शिक्षा सत्र से स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) के लिए बीएचयू, जेएनयू समेत अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश का मन बना रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह छात्रों के अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित ना होना है. इस कारण छात्रों में संशय बना हुआ है कि अगर जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ तो उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा.

विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत गढ़वाल विश्वविद्यालय में भी पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छात्र सर्मथ पोर्टल से विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों व स्टेट यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इस बीच गढ़वाल विवि में अध्यनरत अंडर ग्रेजुएट (यूजी) के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं इन दिनों चल रही है. ऐसे में छात्र परेशान हैं कि अगर अगस्त माह के अंतिम दिनों तक भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होता है तो उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. छात्रों का कहना है कि जेएनयू, बीएचयू जैसे सस्थानों में पीजी के लिए एडमिशन प्रकिया शुरू हो चुकी है, जबकि उनकी अभी यूजी की परीक्षा ही चल रही है. ऐसे में वे इन कॉलजों मे एडमिशन कैसे ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें:10 महाविद्यालयों के एफिलिएशन मामले पर गढ़वाल विवि नहीं लेगा फैसला, सरकार के पाले में डाली गेंद

मामले पर विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि इन दिनों विश्वविद्यालय में सम सेमेस्टरों की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. ऐसे में जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जो छात्र विश्वविद्यालय (एचएनबी) में ही पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं. उन्हें पांचवें सेमेस्टर के आधार पर प्रोविजनल प्रवेश दिया जाएगा. छठवें सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित होने के बाद पूर्ण रूप से छात्र पाठ्यक्रम में नामांकित होंगे. लेकिन अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है.

प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि एक साथ सभी पाठ्यक्रमों का रिजल्ट घोषित करना संभव नहीं है. लेकिन जिन छात्रों को परीक्षा परिणाम की आवश्यकता है, उन्हें कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट दिया जाएगा. जबकि आवयकता पड़ने पर अन्य छात्रों को भी प्रोविजनल रिजल्ट देने की व्यवस्था बनाई जाएगी. लेकिन एक साथ सभी पाठ्यक्रमों का रिजल्ट खोलना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें:छात्रों के लिए जटिल हुआ CUET से HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details