श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचएनबी) में अध्यनरत उन सभी छात्रों को अब दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जो अभी स्नातक (ग्रेजुएशन) अंतिम वर्ष में हैं और नए शिक्षा सत्र से स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) के लिए बीएचयू, जेएनयू समेत अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश का मन बना रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह छात्रों के अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित ना होना है. इस कारण छात्रों में संशय बना हुआ है कि अगर जल्द ही परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ तो उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा.
विभिन्न विश्वविद्यालयों समेत गढ़वाल विश्वविद्यालय में भी पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छात्र सर्मथ पोर्टल से विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों व स्टेट यूनिवर्सिटीज के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन इस बीच गढ़वाल विवि में अध्यनरत अंडर ग्रेजुएट (यूजी) के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं इन दिनों चल रही है. ऐसे में छात्र परेशान हैं कि अगर अगस्त माह के अंतिम दिनों तक भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होता है तो उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. छात्रों का कहना है कि जेएनयू, बीएचयू जैसे सस्थानों में पीजी के लिए एडमिशन प्रकिया शुरू हो चुकी है, जबकि उनकी अभी यूजी की परीक्षा ही चल रही है. ऐसे में वे इन कॉलजों मे एडमिशन कैसे ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें:10 महाविद्यालयों के एफिलिएशन मामले पर गढ़वाल विवि नहीं लेगा फैसला, सरकार के पाले में डाली गेंद