उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: सिंचाई विभाग की लापरवाही, सूखने की कगार पर एक लाख शहतूत की पौध - Mulberry plantation in Mandai village

मांडई गांव में सिंचाई विभाग की लापरवाही से 1 लाख शहतूत की पौध सूखने की कगार पर पहुंच गई है.

due-to-negligence-of-the-irrigation-department-1-lakh-mulberry-plants-have-reached-the-verge-of-drying-up
दुगड्डा ब्लॉक में सिंचाई विभाग की लापरवाही

By

Published : Mar 19, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 3:33 PM IST

कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के मांडई गांव में सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने से किसानों की 1 लाख शहतूत की पौध सूखने की कगार पर पहुंच गई है. मगर फिर भई सिंचाई विभाग के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं. ग्रामीण कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इस मामले में मदद की गुहार लगा चुके हैं, मगर फिर भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी.

सिंचाई विभाग की लापरवाही

बता दें कि दुगड्डा ब्लॉक के मांडई गांव में लॉकडाउन के तहत प्रवासियों को रोजगार देने के लिए रेशम कीट पालने की सलाह दी गई थी. जिसके लिए उद्यान विभाग ने गांव के किसानों को शहतूत की पौध उगाने की ट्रेनिंग दी थी. जिसके बाद एक किसान ने अपने खेत में 1लाख 6 हजार शहतूत की पौध उगाई. मगर सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण यह शहतूत की पौध सूखने की कगार पर पहुंच गई है.

पढ़ें- RIPPED जींस पर सीएम तीरथ का 'बजा बैंड', सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रेंड

किसानों ने बताया कि नदी से लेकर खेतों तक नहर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इस संबंध के अवगत कराया गया है, मगर विभागीय अधिकारी सुनने तक को तैयार नहीं हैं. पढ़ें- तीरथ मंत्रिमंडल की बैठक खत्म, सुबोध उनियाल बने शासकीय प्रवक्तावहीं, किसान ने बताया कि इस परेशानी के बारे में कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारी को लिखित और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, मगर फिर भी अधिकारी इसे टालते रहे. किसान का कहना है कि उसने अपनी जमा पूंजी से एक लाख से भी अधिक शहतूत की पौध उगाई है, लेकिन पानी की उपलब्धता न होने के कारण यह सूखने की कगार पर पहुंच गई है.

पढ़ें- कुंभ सुरक्षा में 1 अप्रैल से महिला कमांडो सहित अतिरिक्त फोर्स की होगी तैनात

वहीं, दूसरे किसान ने बताया कि खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर नहर की मरम्मत करने की कोशिश की, मगर अभी तक खेतों में पानी नहीं पहुंच पाया है.

पढ़ें- सीएम तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं को दी स्वीकृति, खुलेंगी सहकारी बैंक की नई शाखाएं

वहीं, ब्लाक प्रमुख रुचि कैन्त्यूरा ने बताया कि एक महीने पहले भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि वह ब्लॉक क्षेत्र में सिंचाई की नहरों की मरम्मत करें, क्योंकि ब्लॉक के अंदर सभी जगह सिंचाई विभाग की नहरें क्षतिग्रस्त हैं. जिसके कारण ग्रामीण सिंचाई के पानी के लिए परेशान हैं. मगर विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. ब्लॉक प्रमुख ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ब्लॉक के अंदर कोई भी विभाग विकास कार्यो में सहयोग नहीं कर रहा है. अगर जल्द ही सिंचाई विभाग ने अपनी नहरों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया तो उनकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी.

Last Updated : Mar 19, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details