पौड़ी:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भारी भूस्खलन की चपेट में आने से तोता घाटी के समीप करीब 50 मीटर मार्ग ध्वस्त हो गया है. जिसके चलते चारधाम यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. वहीं इस मार्ग के बंद होने से आने वाले दिनों में तीन पहाड़ी जिलों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारी बारिश के चलते ऋषिकेश से चारधाम यात्रा मार्ग तोता घाटी के समीप भारी भूस्खलन की भेंट चढ़ चुका है.
भूस्खलन से तोता घाटी में 50 मीटर मार्ग ध्वस्त, अब लगानी होगी टिहरी-चंबा मार्ग से दौड़ - Pauri Tota Ghati landslide
Pauri Tota Ghati landslide पौड़ी जिले में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को रोजाना अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है. वहीं भारी बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास 50 मीटर मार्ग ध्वस्त हो गया है.
इस मार्ग के बंद हो जाने से राजधानी देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में पहुंचने के लिए यात्रियों को अब 70 से 80 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी. यात्रियों को अब श्रीनगर होते हुए नरेंद्र नगर टिहरी से ऋषिकेश पहुंचना होगा. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के समीप सड़क के भूस्खलन की चपेट में आने से पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों की बड़ी आबादी को रोजमर्रा के सामान के लिए दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं. गौरतलब है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चारधाम यात्रा मार्ग होने के साथ-साथ पहाड़ी जिलों के लिए मुख्य लाइफलाइन का काम भी करता है.
पढ़ें-पौड़ी डीएम कहीं पैदल तो कहीं बाइक से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे, लोगों का जाना हालचाल
इसी हाईवे के जरिए दूध से लेकर रसोई गैस व खाने पीने के सभी सामान पहुंचता हैं. ऐसे में हाईवे ध्वस्त हो जाने के बाद आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राहगीर रोहित मुयाल ने बताया कि जिस तरह से तोता घाटी में सड़क का पूरा हिस्सा टूट गया है. उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अब इसको बनने में करीब एक माह से अधिक का समय लग जाएगा. फिलहाल प्रशासन ने मलेथा-चंबा-नरेंद्र नगर वाया ऋषिकेश पहुंचने का मार्ग श्रीनगर से डायवर्ट किया है. जबकि ऋषिकेश से भी इसी मार्ग पर आने की हिदायत दी गई है. कहा कि इस मार्ग पर यात्रियों को 70 से 80 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ सकती है.