उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आग की भेंट चढ़ा पौड़ी के केवर्स गांव का जंगल, ग्रामीणों के सामने खड़ी हुई पशु चारे की समस्या - आग की भेंट चढ़ा पौड़ी के केवर्स गांव का जंगल

पहाड़ों के जंगल (Forest fire) इन दिनों धू-धू कर जल रहे हैं. जिससे वन संपदा के साथ वन्य जीवों और जानवरों के लिए भी संकट खड़ा हो गया है. पौड़ी के केवर्स गांव (Kevars Village of Pauri Pauri) में जंगलों की आग( Pauri forest fire) से ऐसी ही समस्या खड़ी हो गई है. वनाग्नि के कारण ग्रामीणों के सामने पशु चारे की समस्या (animal feed problem due to forest fire) खड़ी हो गई है.

Kevars village of Pauri
आग की भेंट चढ़ा केवर्स गांव का जंगल

By

Published : Apr 21, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 3:01 PM IST

पौड़ी: जंगलों में लगने वाली आग ने इन दिनों पहाड़ों में तांडव मचा रखा है. जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे केवर्स गांव का जंगल आग की चपेट में आ गया है. वनस्पतियां जलकर राख हो चुकी हैं. वनाग्नि के चलते ग्रामीणों के सामने पशु चारे की समस्या खड़ी हो गई है. फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग ने वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लगाने के लाख दावे किये थे, जो अब हवा-हवाई नजर आ रहे हैं. जिसकी कीमत ग्रामीणों और बेजुबान पशुओं को भुगतनी पड़ रही है.

केवर्स गांव के हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे उनके गांव में इन दिनों लगातार जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार जलते जंगलों के कारण ग्रामीणों के सामने पशु चारे की समस्या पैदा हो गई है. इसके साथ ही जंगल में लगी आग के कारण जंगली जानवर भी अब गांवों का रुख करने लगे हैं. जिससे आम जनमानस को जान माल का खतरा भी होने लगा है.

आग की भेंट चढ़ा केवर्स गांव का जंगल

पढ़ें-करण माहरा ने संभाली कांग्रेस की कमान, 10 से अधिक विधायक कार्यक्रम से रहे गायब, पार्टी नेताओं को दी नसीहत

उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि वन विभाग वन अग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तत्परता से काम करे. जिससे जंगलों को जलने से बचाया जा सकेगा. वहीं, नागदेव रेंज के रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि जैसे ही विभाग को वनाग्नि की घटना की सूचना मिल रही है, विभाग आग पर काबू पाने के लिए मौके पर टीम को भेज रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार काम कर रहा है. साथ ही रेंजर ने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अपने आसपास के जंगलों को आग से बचाने में वन विभाग का सहयोग करें. जिससे वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

Last Updated : Apr 21, 2022, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details