उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो वायरल, CMS ने भेजा कारण बताओ नोटिस - पौड़ी डॉक्टरों का वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर पौड़ी चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर नशे में धुत है और परिजन उससे बच्चे का इलाज करने की बात कर रहे हैं.

पौड़ी
नशे में धूत डॉक्टर का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 23, 2020, 9:50 PM IST

पौड़ी:जिला चिकित्सालय पौड़ी में तैनात डॉ. विनोद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर नशे की हालत में हैं और इमरजेंसी में बच्चे का उपचार करने पहुंचे परिजन के आग्रह के बाद भी सही से इलाज नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नाराज परिजनों ने ही नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें:प्रदेश में मिले 376 नए कोरोना पॉजिटिव, 91.48% पहुंचा रिकवरी रेट

वहीं, जब ईटीवी भारत ने वायरल वीडियो को लेकर सीएमएस से सवाल पूछे तो, उन्होंने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर विनोद से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी के सीएमएस ने इस वीडियो के बारे में बताया कि उन्हें भी इसकी जानकारी मिली है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्होंने डॉ. विनोद को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. अगर जल्द ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details