श्रीनगर: हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्दर उस वक्त हल्ला मच गया जब एक शराबी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के अंदर घुस गया. जिसके बाद नशेड़ी की छात्रों ने जमकर धुनाई कर दी. इस मामले में अब विवि की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर शराबी बिना किसी पहचान के कुलसचिव ऑफिस तक कैसे पहुंच गया.
नशेड़ी ने कुलसचिव ऑफिस में काटा हंगामा पढ़ें -आबकारी अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर से की मारपीट, वीडियो वायरल
दरअसल, आज विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मिलने के लिए जय हो छात्र संगठन के छात्र पहंचे थे, इसी बीच एक शराबी भी कुलसचिव कार्यालय में पहुंच गया. जिसके बाद शराबी और छात्रों की आपस में कहासुनी हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गयी. जिसके बाद छात्रों ने जमकर शराबी की धुनाई कर दी.
वहीं, दुसरी तरफ हेमवती नन्दन गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुलसचिव कार्यलय में जमकर हंगामा काटा. इस दौरान छात्रों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई लेकिन कुलसचिव एनएस पंवार ने छात्रों को आश्वस्त किया कि छात्रों की मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद छात्र शांत हो गए.