उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में शराबी चालक गिरफ्तार, नशे में दौड़ा रहा था चारधाम तीर्थयात्रियों की बस - यात्रियों से भरी बस का चालक गिरफ्तार

श्रीनगर पुलिस ने यात्रियों से भरी बस के चालक को गिरफ्तार किया. आरोप है कि चालक शराब के नशे में बस चला रहा था. शराब के नशे में गंगोत्री यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर केदारनाथ धाम के लिए जा रहा था.

bus driver arrested
बस चालक गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2022, 11:34 AM IST

श्रीनगरःपौड़ी जिले की श्रीनगर पुलिस (Srinagar Police) ने एक बस चालक को शराब के नशे में बस चलाने के जुर्म में गिरफ्तार (bus driver driving bus under influence of alcohol) किया है. पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शराब के नशे में बस चालक 35 यात्रियों से भरी बस को चारधाम यात्रा पर ले जा रहा था. श्रीनगर पुलिस ने मिनी गोवा बीच (Mini Goa Beach) के पास से चेकिंग अभियान के दौरान चालक को पकड़ा है. पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

श्रीनगर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मिनी गोवा बीच के पास एक बस चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा. पुलिस के मुताबिक चालक राहुल उप्रेती निवासी ग्राम काटल टकोली थाना कीर्तिनगर, टिहरी 35 यात्रियों को लेकर गंगोत्री यमुनोत्री यात्रा करवाकर केदारनाथ लेकर जा रहा था. चालक ने शराब चिन्यालीसौड़ में पी थी.
ये भी पढ़ेंःचंपावतः मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 4 घायल

पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के अपराध में चालक राहुल उप्रेती को 185/202 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत मौके से गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है. साथ ही बस में सवार यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए तत्काल दूसरे वाहन में बैठाकर अग्रिम यात्रा हेतु रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details