उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत युवक पहुंचा अस्पताल, गोली लगने की बात कहकर मचा दिया हड़कंप - कोटद्वार पुलिस

राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में नशे और जख्मी हालत में एक युवक को भर्ती कराया गया. जहां पर युवक ने गोली लगने से घायल होने की बात कही. जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया.

नशे में धुत और जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचा युवक

By

Published : Jun 21, 2019, 11:45 PM IST

कोटद्वारःएक युवक जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचा. जिसे देख अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का हालचाल जाना. साथ ही उससे जानकारी जुटाई. इस दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि उसे दो युवकों ने गोली मारी है. जिससे वो घायल हुआ है. उधर, कोतवाली में पीड़ित के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नशे की हालत में गंभीर रूप से घायल एक युवक को उसके परिजनों ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया. जहां पर युवक ने डॉक्टर को बताया कि उसे दो युवकों ने गोली मारी है. जिसके बाद डॉक्टरों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सीओ समेत कई पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान कोतवाल ने घायल युवक से घटना के बारे में जानकारी ली. जवाब में युवक ने बताया कि वो देवी रोड स्थित पेट्रोल पंप में नौकरी करता है.

नशे में धुत और जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचा युवक.

ये भी पढ़ेंःरॉयल वेडिंग : बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने शादी में लगाए ठुमके, अभिजीत सावंत ने बांधा समां

घायल युवक ने बताया कि वो दोपहर में करीब दो बजे बडोला गली नजीबाबाद रोड से होते हुए अपने दोस्त से मिलने जा रहा था. इस दौरान दो युवकों ने उसे गोली मारी दी. गोली उसके दोनों हाथों में लगी है. वहीं, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि घायल युवक शिवम (23) है. वो पदम सिंह बिल्डिंग देवी रोड का रहने वाला है. पुलिस को अस्पताल से घायल युवक के आने सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि युवक को गोली लगी है. जिसपर पुलिस टीम ने मौके पर अस्पताल पहुंचकर युवक का हालचाल जाना.

उन्होंने बताया कि उसके दोनों हाथों पर चोट के निशान हैं. निशानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी चाकू और अन्य धारधार हथियार से हमला किया गया हो. पूछताछ में पता चला कि युवक का लंबे समय से प्रेम प्रंसग के चलते अन्य लोगों से झगड़ा चल रहा था. साथ ही बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details