कोटद्वार:जनपद पौड़ी क्षेत्र के धुमाकोट थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 नशा तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार (Kotdwar drug smuggler arrested) किया है. पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे (Pauri Senior Superintendent of Police) के निर्देश पर धुमाकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग क्षेत्र से तस्करों को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोटद्वार पुलिस ने गांजे के साथ 6 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार - Drug smuggler arrested
कोटद्वार पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने 6 नशा तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार (Kotdwar drug smuggler arrested) किया है. वहीं पुलिस की कार्रवाई से नशा तस्करों में खलबली मची हुई है.
धुमाकोट थाना प्रभारी (Dhumakot police station in charge) के अनुसार चेकिंग के दौरान दीपक कुमार 4 किलो, अनिल कुमार थापा 4 किलो गांजे के साथ हिपड़न मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया. दोनों तस्कर पौड़ी जनपद के लैंसडाउन तहसील के रहने वाले हैं.
पढ़ें-सोमेश्वर में 33 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वाहन सीज
वहीं धुमाकोट थाना क्षेत्र में ही मुखबिर की सूचना पर संघन चेकिंग में बीरू उर्फ बीरेंद्र सिंह को 5 किलो, गोपी 4 किलो, रामा 4 किलो, विमला देवी 4 किलो गांजे के साथ पंचायत घर ग्राम ड़डोली धुमाकोट से गिरफ्तार किया गया. जिसमें से बीरू पौड़ी थलीसौड़ का रहने वाला है जबकि तीन हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी नशा तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.