उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर्स कर रहे थे नियमों का उल्लंघन, ड्रग कंट्रोल विभाग ने की कार्रवाई - drug control department

श्रीनगर में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई जारी है. नियमों का पालन नहीं करने पर एक मेडिकल स्टोर के सेल और पर्चेज पर रोक लगा दी गई है.

Srinagar
ड्रग कन्ट्रोल विभाग का छापा

By

Published : Feb 18, 2020, 6:52 PM IST

श्रीनगर:ड्रग इंस्पेक्टर पौड़ी की अगुवाई में श्रीनगर में संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोर्स की जांच की गई. जिसमें श्रीकोट स्थित ओम शिव ओम मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाई गई. जिस पर मेडिकल स्टोर के सेल पर्चेज पर रोक लगा दी गई.

ड्रग कन्ट्रोल विभाग का छापा

वहीं स्टोर में नियमानुसार कोई फार्मासिस्ट और मालिक नहीं था. इस दुकान को 12वीं पास युवक चला रहा था. वहीं दुकान में कई एक्सपायरी दवाएं भी थी. वहीं दुकान पर बैठा शख्स दुकान में रखी दवाइयों के बिल भी नहीं दिखा सका. जिस पर कार्रवाई करते हुए उक्त मेडिकल स्टोर की सेल पर्चेज पर रोक लगा दी गई.

यह भी पढ़े:ऋषिकेश: मांस विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मानकों के उल्लंघन पर थमाया नोटिस.

मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर पौड़ी डॉ. सुधीर ने बताया कि श्रीनगर की अन्य दो दुकानों में भी चेकिंग की गई, जिन्हें सख्त हिदायद दी गयी है कि स्टोर में साफ सफाई रखी जाए. साथ ही बिना डॉक्टर की सलाह और पर्चे के किसी भी व्यक्ति को दवा नहीं दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details