उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में गंगा में डूब रहे युवक को राफ्ट सवारों ने बचाया, श्रीनगर में शव मिलने से सनसनी

ऋषिकेश में तपोवन के पास गंगा में डूब रहे एक युवक को राफ्ट सवारों ने बचा लिया. तो वहीं, श्रीनगर जलविधुत परियोजना की शक्ति नहर से शव मिला है. शव किसी व्यक्ति का है, जिसकी उम्र 25 से 35 से बीच है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

rishikesh
श्रीनगर

By

Published : Mar 11, 2022, 6:56 PM IST

ऋषिकेश/श्रीनगर:तपोवन के पास गंगा में डूब रहे एक युवक के लिए राफ्ट सवार देवदून बन गए. दरअसल, एक शख्स गंगा में नहाते समय तपोवन के पास बह गया. उस वक्त गंगा में राफ्टिंग कर रहे युवकों की नजर बहते युवक पर पड़ी. राफ्ट सवारों ने युवक को बमुश्किल बचा लिया.

राफ्ट सवारों ने युवक को सकुशल बचा कर गंगा किनारे तक पहुंचाया. इस बीच गंगा किनारे मौजूद नितिन कुमार ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बना लिया. युवक की पहचान के लिए उन्होंने तपोवन पुलिस चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी को जानकारी दी है.

ऋषिकेश में गंगा में डूब रहे युवक को राफ्ट सवारों ने बचाया.

श्रीनगर में शक्ति नहर में शव मिला:श्रीनगर अलकनंदा नदी में बने श्रीनगर जलविधुत परियोजना की शक्ति नहर से शव मिलने से सनसनी फैल गयी. परियोजना में कार्यरत कर्मियों ने पुलिस को नहर में शव मिलने की सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को निकाला.

कीर्तिंनगर कोतवाल चंदभान सिंह अधिकारी ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव 10 से 15 दिन पुराना पुरुष का है और उसकी उम्र 25 से 35 साल के बीच है. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए हर जनपद के पुलिस थानों में फोटो भेज दी गई है. 75 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details