कोटद्वार:राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गया. रात्रि में आवाजाही कम होने चालक खाई में ही पड़ा रहा. सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार पौड़ी पर वाहनों का आवागमन होने पर राहगीरों ने दुगड्डा पुलिस को दी गई. जिसके बाद चालक को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती किया है, जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है.
कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर 200 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, रात भर गदेरे में घायल पड़ा रहा चालक - Kotdwar Pauri Marg truck accident
कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि चालक रात भर खाई में पड़ा रहा. हाईवे पर सुबह आवाजाही होने पर लोगों को घटना के बारे में पता चला. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने ही चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं घायल चालक को 108 की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कोटद्वार बेस अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायल ट्रक चालक की हालात खतरे से बाहर है. दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी सूरत शर्मा ने बताया कि कोटद्वार पौड़ी मार्ग पर एक ट्रक चालक राशन लेकर पाबों की ओर जा रहा था. रात्रि में कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर फतेहपुर के पास ट्रक गहरी खाई में गिर गया.
पढ़ें-देहरादून में शिक्षिका के हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने, एक दिन पहले हुई थी सगाई
रात्रि में पुलिस द्वारा गश्त भी की गयी, लेकिन अंधेरा होने की वजह से ट्रक दुर्घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिल पाई. सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही के बाद दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायल ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि चालक की हालत खतरे से बाहर है.