कोटद्वारः लैंसडाउन में कार हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा द्वारीखाल-चैलूसैंण मोटरमार्ग पर हुआ.
तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक अब्दुल अहमद के अनुसार, गुरुवार को द्वारीखाल-चैलूसैंण मोटर मार्ग पर ग्राम घोडसिंगी सरहद के अंतर्गत मारुति 800 कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कार चालक विजेंद्र सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे. वीरेंद्र सिंह को 108 के माध्यम से सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.