पौड़ी:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में इन दिनों महिला छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है. हॉस्टल में पिछले एक हफ्ते पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
परेशान छात्राओं का कहना है कि परीक्षाओं दौर चल रहा है. ऐसे में छात्राओं को बीएड और कला संकाय से पानी लाना पड़ता है. जिससे उनकी पढ़ाई में भी व्यवधान हो रहा है. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कॉलेज प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने के लिए कहा है.