उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में पेयजल योजना के काम को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने किया हंगामा - people protesting against drinking water scheme detained

श्रीनगर में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक बार फिर मोटरपुल पर पाइप लाइन बिछाये जाने का विरोध किया. इस दौरान विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

drinking-water-scheme-work-started-among-heavy-police-force
पुल पर पाइपलाइन डालने पर बढ़ा विवाद

By

Published : Feb 14, 2020, 10:08 PM IST

श्रीनगर: सुपांणा पुल के ऊपर पेयजल योजना के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन का विरोध तेज हो गया है. शुक्रवार को भारी पुलिस बल के बीच पुल पर पाइप बिछाये जाने का काम शुरू हुआ. जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. स्थानीय लोगों ने काम को रोकने की कोशिश की, जिसके कारण मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया. हालांकि उन्हें कुछ ही देर बाद छोड़ दिया गया.

पुल पर पाइपलाइन डालने पर बढ़ा विवाद.

दरअसल, कीर्तिनगर ब्लॉक के सुपाणा गांव के मोटर पुल के सहारे पेयजल लाइन को श्रीनगर पेयजल योजना से जोड़ा जा रहा है. जिसका सुपाणा और आसपास के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल चौरास क्षेत्र में आवाजाही का एक मात्र साधन है. पाइप लाइन बिछाये जाने से इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा.

पढ़ें-Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास

शुक्रवार को ग्रमीणों ने एक बार फिर मोटरपुल पर पाइप लाइन बिछाये जाने का विरोध किया. भारी पुलिस बल के बीच पुल पर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया. इस दौरान विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि इस स्थान पर पहले नये पुल का निर्माण किया जाये, उसके बाद ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाये.

पढ़ें-पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'

इस सबंध में पूर्व काबिना मंत्री दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के साथ बातचीत की. दो घंटे चली वार्ता के बाद जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को एक माह के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. मामले में एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानी का हल जल्द ही निकाला जाएगा. उन्होंने सभी की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details