कोटद्वार: विधानसभा क्षेत्र में जल संस्थान की ओर से करीब पांच दशक पहले बिछाई गई पेयजल लाइन जर्जर हो चुकी है. जर्जर हो चुकी पेयजल लाइनों को बदलने के लिए मुख्यालय को लगभग 7 करोड़ रुपए का प्रपोजल बनाकर भेजा गया है. वहीं, जल संस्थान की ओर से बताया जा रहा है कि पेयजल लाइन को जल्द दुरुस्त किया जाएगा.
कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में पांच दशक पहले दो इंच की पेयजल पाइप लाइनें बिछाई गई थी. तब क्षेत्र की आबादी बहुत कम थी और लोगों को पर्याप्त पानी मिल पाता था. लेकिन वर्तमान समय में पेयजल लाइन काफी जर्जर हो चुकी हैं और कई जगह से पानी लीक होने लगा है. जिसके कारण पेयजल लाइन से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.