कोटद्वार: तापमान बढ़ते ही कोटद्वार में पेयजल संकट गहराने लगा है. कोटद्वार नगर क्षेत्र के सनेह भाबर पट्टी के आधी आबादी में पिछले चार माह से पीने के पानी का संकट गहराया है. ग्रामीणों का कहना है की जल संस्थान के स्थानीय कर्मचारी आधा घंटा ही पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं. जिसके चलते पानी सुचारू रूप से प्राप्त नहीं हो पा रहा है. सनेह पट्टी क्षेत्र के नाथुपुर, विशनपुर, जीतपुर, कुम्भीचौड़ के ग्रामीणों ने जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को पेयजल संकट के वावत लिखित जानकारी भी दी. जिसके बाद भी आधी आबादी में पेयजल संकट गहराया है.
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन: मार्च माह में तापमान बढ़ने से कोटद्वार में पेयजल किल्लत होने लगी है. चार गांवों में पेयजल किल्लत होने पर ग्रामीणों ने तहसील परिसर पहुंचकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा की चार माह से सनेह क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है.पेयजल किल्लत की जानकारी जल संस्थान के उच्च अधिकारियों को कई बार दी गई. जल संस्थान के उच्च अधिकारी पेयजल समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं.