कोटद्वार: यमकेश्वर, लैंसडाउन और चौबट्टाखाल विधानसभा के हजारों परिवार इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों ने हजारों अब भैरव गढ़ी पंपिंग योजना से आस लगानी शुरू कर दी है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके को पेयजल संकट से उबारने के लिए भैरव गढ़ी पंपिंग योजना में द्वारीखाल ब्लॉक को भी शामिल करने की मांग की है. स्थानीय लोगों की मानें तो ब्लॉक के लगभग 2 दर्जन से अधिक गावों में पिछले कई सालों से पेयजल संकट बना हुआ है.
पौड़ी जिले की महत्वाकांक्षी पेयजल योजना में से एक भैरवगढ़ी पंपिंग योजना, सरकार की उदासीनता के चलते आज भी अधर में लटकी हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस योजना का शुभारंभ साल 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी ने किया था. इस योजना को 23 करोड़ की लागत से साल 2012 तैयार होना था. सरकार द्वारा की इस योजना पर अब तक लगभग 65 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. लेकिन ये पेयजल योजना आज तक पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में तीन विधानसभाओं यमकेश्वर, लैंसडौन और चौबट्टाखाल की लगभग 75 ग्राम सभाओं की 25 हजार आबादी को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए भैरव गढ़ी पंपिंग योजना से जोड़ने की तैयारी चल रही है.