श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन से एक जहां गढ़वाल के बड़े क्षेत्र को पर्यटन और माल ढोने के लिये बड़ी सौगात मिलेगी, वहीं, दूसरी ओर इससे स्थानीय ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. रेलवे लाइन निर्माण के चलते श्रीनगर तहसील के रामपुर-कांडी मारुगुण क्षेत्र के कई गांवों में इस योजना के निर्माण से जल स्रोतों के सूखने से भयंकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.
परियोजना निर्माण की कार्यकारी संस्था एलएंडटी द्वारा प्रयोग होने वाले केमिकल्स से ग्रामीणों के खेतों को भी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे के संबंधित अधिकारियों और रेलवे की निर्माणकारी संस्था एलएंडटी से बार-बार अनुरोध करने पर भी उनकी पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जबकि यह इलाका ऋषिकेश-बदरीनाथ पैदल यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव है. जिसके कारण आने वाले समय में श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पढ़ें-हरीश रावत ने धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने की बताई वजह, आलोचना से आह