पौड़ी: जनरल वर्ग के एक कर्मचारी को पौड़ी विकास भवन में काम करना भारी पड़ गया. कर्मचारी को कार्य करते देख जनरल ओबीसी एसोसिएशन की एक टीम ने कर्मचारी के चेहरे पर कालिख पोत दी. बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी डीआरडीए लेखापाल के तौर पर कार्यरत है.
जनरल ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने पहले ही सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को चेतावनी दी गई थी कि 2 मार्च के बाद सभी लोग पूरी तरह कार्य बहिष्कार पर रहेंगे. यदि कोई व्यक्ति 10 बजे से पहले या 5 बजे के बाद कार्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े:उत्तराखंड बजट 2020: समाज के हर तबके का रखा गया है ध्यान- CM त्रिवेंद्र सिंह
एसोसिएशन कोषाध्यक्ष जसपाल रावत ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की मांग वह लगातार सरकार से कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर वह 2 मार्च से पूरी तरह कार्य बहिष्कार पर हैं. वहीं जो भी अधिकारी, कर्मचारी उनके साथ नहीं है, उन पर कालिख पोती जाएगी.
इसी क्रम में आज एक कर्मचारी कार्यालय में काम करते हुए पाया गया जिसके मुंह पर कालिख पोती दी गई. वहीं कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी कार्यालय से बाहर सुबह या शाम के समय काम करते हुए पाया जाता है, तो उस पर भी कालिख पोती जाएगी. इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.