उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT के चेयरमैन ने श्रीनगर अस्थाई परिसर के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण - Inspection of the chairman of NIT Uttarakhand

एनआईटी उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ आरके त्यागी ने अस्थायी परिसर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संस्थान का परिसर पूरे देश का सबसे सुंदर परिसर होगा.

NIT Uttarakhand
एनआईटी उत्तराखंड के चेयरमैन का निरीक्षण

By

Published : Jun 4, 2022, 9:16 AM IST

श्रीनगर: एनआईटी उत्तराखंड के चेयरमैन डॉ आरके त्यागी ने संस्थान के अस्थायी परिसर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने स्थायी परिसर के लिए स्वीकृत स्थल (सुमाड़ी) का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस संस्थान का परिसर पूरे देश का सबसे सुंदर परिसर होगा.

वहीं, डॉ आरके त्यागी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत परिसर में पौधरोपण भी किया. जिसके अंतर्गत इस वर्ष 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी कार्यों की समीक्षा के बाद डॉ त्यागी ने कहा कि अस्थायी कैंपस में कार्यदायी संस्था के निर्माण कार्य कि गति बहुत धीमी है. उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की और उनसे कहा कि शैक्षिक कार्यक्रम के अनुसार छात्रों के संस्थान में आगमन को ध्यान में रखते हुए अस्थायी कैंपस श्रीनगर में निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए.

पढ़ें: देहरादून में पैंगोलिन के आठ किलो कवच के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे गए

डॉ त्यागी ने कार्यदायी संस्था के साथ सुमाड़ी के कैंपस के निर्माण के लिए संस्थान की तरफ से किए गए प्रयासों कि सराहना की एवं कहा कि कार्यदायी संस्था सुमाड़ी के काम को अतिशीघ्र शुरू करे. डॉ त्यागी ने सुमाड़ी में बनने वाले स्थाई कैंपस के ड्रॉइंग्स एवं मास्टर प्लान का भी अवलोकन किया और कहा कि एनआईटी श्रीनगर का कैंपस देश का सबसे सुंदर परिसर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details