उत्तराखंड

uttarakhand

श्रीनगर: डॉक्टर प्रभाकर काला बने NIT के नए कुलसचिव

By

Published : Nov 4, 2020, 9:35 AM IST

श्रीनगर स्थित NIT उत्तराखंड के लिए नए सचिव का चयन कर लिया गया है. डॉक्टर प्रभाकर काला को NIT के कुलसचिव के रूप में चयनित किया गया है.

srinagar pauri nit new secretary
एनआइटी उत्तराखंड के नए कुलसचिव.

श्रीनगर: एनआईटी को अपना नया कुलसचिव मिल गया है. साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद उत्तर प्रदेश में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रभाकर काला को एनआईटी का कुलसचिव नियुक्त किया गया है. काला मूल रूप से सुमाड़ी के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे कोटद्वार में रह रहे हैं.

एनआईटी उत्तराखंड का जयपुर में सैटेलाइट कैंपस अब बंद कर दिया गया है. अब नया परिसर सुमाड़ी में बनाया जाना है. 31 अगस्त को कर्नल सुखपाल सिंह कुलसचिव पद से सेवनिवृत्ति हो गए थे, जिसके बाद डॉक्टर काला को कुलसचिव पद पर नियुक्ति दी गयी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ने UPCL को लगाया 272 करोड़ का चूना, खाली पदों पर होंगी भर्तियां

एनआईटी के निदेशक डॉक्टर सोनी ने बताया की 14 लोगों ने कुलसचिव पद के लिए आवेदन किया था. इनमें से 4 लोग ही इंटरव्यू के लिए पहुंचे. पूरी प्रक्रिया के बाद डॉक्टर काला का चयन किया गया है. काला को मंगलवार को नियुक्ति पद जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details