पौड़ी: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को कुलपति नियुक्त किया गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने चयन प्रक्रिया के बाद डॉ.अजीत कुमार कर्नाटक को भरसार विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया.
पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख भाग खड़े हुए अस्पताल के सभी कर्मचारी, हॉस्पिटल सीज
राजभवन से जारी आदेश के अनुसार अगले 3 सालों के लिए डॉ अजित कुमार को कुलपति नियुक्त किया गया है. डॉक्टर अजीत कुमार कर्नाटक पूर्व में जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में एंटोमोलॉजी विभाग में प्रोफेसर के पद पर तैनात थे. इससे पहले आयुक्त गढ़वाल मंडल बीवीआरसी पुरुषोत्तम को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था.
बता दें कि 2011 में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी. जिसकी जिम्मेदारी मैथ्यू प्रसाद को सौंपी गई थी. 6 साल तक कुलपति के पद पर बने रहने के बाद उन्होंने 2017 में तबियत खराब होने के चलते त्यागपत्र दे दिया था.
डॉ. मैथ्यू प्रसाद के कुलपति पद से इस्तीफा देने के बाद से विश्वविद्यालय में स्थायी रूप से कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई थी. छह-छह महीने के लिए अस्थायी रूप से कुलपति की नियुक्त की जाती रही. डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक विश्वविद्यालय के दूसरे स्थायी कुलपति होंगे.