उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले की उल्टी गिनती शुरू, आयोजन को लेकर संशय बरकरार

ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोजन को लेकर इस बार शासन प्रशासन की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. जिसके चलते मेले के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मामले में स्थानीय विधायक धन सिंह रावत का कहना है कि मेला सरकार नहीं कराती है. मेले के आयोजन की जिम्मेदारी नगर पालिका या नगर निगम, स्थानीय प्रशासन की है.

Vaikunth Chaturdashi Mela Srinagar
बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर

By

Published : Nov 4, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 3:38 PM IST

श्रीनगरःऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोजन को लेकर इस बार भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं. मेले के आयोजन में महज दो दिन का समय बचा है, लेकिन अभी तक प्रशासन से लेकर सरकार तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. जिससे स्थानीय लोगों में खासी निराशा है. वहीं, प्राचीन कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान (Khada Diya Rituals in Kamleshwar Temple) के लिए अभी तक 119 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से श्रीनगर में ऐतिहासिक बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी (Srinagar Vaikunth Chaturdashi fair) नहीं लग पाई है. साल 2020 से पहले मेला सात दिनों तक आयोजित होता था, लेकिन इस बार भी मेले के आयोजन को शासन प्रशासन की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. जिससे इस ऐतिहासिक मेले के आयोजन पर संशय बना हुआ है.

बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोज पर संशय.

वहीं, आज मेले के आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने एक बैठक आयोजित की. जिसमें नगर ने व्यापारी, स्थानीय निवासी, सभासद आगि शामिल हुए. बैठक में यह फैसला लिया गया कि मेले के आयोजन को लेकर एक शिष्टमंडल पौड़ी जिलाधिकारी आशीष कुमार से मिलेगा. जो मेले के आयोजन को लेकर वार्ता करेंगे.

पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि मेला भव्य हो, इसके लिए डीएम से मिलकर रास्ता निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि वो शासन से लेकर शहरी विकास मंत्री से भी मिल चुकी हैं, लेकिन मेले के आयोजन को लेकर किसी ने सकारात्मक रुख नहीं दिखाया.

क्या बोले स्थानीय विधायक? उधर, दूसरी तरफ मेले के आयोजन को लेकर स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) का कहना है कि मेला सरकार नहीं कराती है. मेले के आयोजन की जिम्मेदारी नगर पालिका या नगर निगम, स्थानीय प्रशासन की है, उन्हें मेले का आयोजन करवाना चाहिए.

प्राचीन कमलेश्वर मंदिर में आगामी 6 नवंबर को खड़ा दीया अनुष्ठान होगा. अभी तक 119 निसंतान दंपति रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. यहां निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए हाथ में दीया लेकर रातभर खड़े रहकर भगवान शिव की अराधना करते हैं.
ये भी पढ़ेंः6 नवंबर को होगा कमलेश्वर मंदिर में खड़ा दीया अनुष्ठान, निसंतान दंपतियों की मुराद होती है पूरी

डीएम आशीष चौहान ने किया राज्य स्तरीय अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटनः नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष चौहान पहली बार श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य स्तरीय अंडर 19 फुटबॉल प्रतियोगिता (State Level Under 19 Football Competition) का उद्घाटन किया. इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 13 जनपदों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही है. प्रतियोगिता का समापन 5 नवंबर को होगा.

वहीं, डीएम आशीष चौहान ने श्रीनगर स्थित राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए संबंधित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने डॉक्टरों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने, ब्लड स्टोरेज और प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के संबंध में प्रस्ताव बनाने को कहा.

Last Updated : Nov 4, 2022, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details