श्रीनगर:धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मां भगवती धारी देवी की डोली यात्रा निकाली गई. डोली यात्रा बसन्त पंचमी के दिन हरिद्वार में स्नान करेगी. स्नान के बाद कई स्थानों पर भ्रमण कर डोली 27 फरवरी को नेहरू कॉलोनी में विराजमान होगी.
ईस्ट देव सेवा समिति की ओर से पूजा अर्चना के बाद हंस फाउंडेशन की माता मंगला, विधायक भरत चौधरी और मुकेश कोहली ने डोली यात्रा को रवाना किया. समिति के अध्यक्ष मनोज उनियाल ने बताया कि 10 फरवरी तक डोली कालीमठ, दुर्गाधार मंदिर, उखीमठ, काशी विश्वनाथ मंदिर, सिद्धपीठों का भ्रमण करेगी. 11 फरवरी को डोली रुद्रप्रयाग में स्नान करेगी.