उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डॉक्टरों ने महिला को दिया जीवनदान, गर्भाशय से निकाला 5KG से भारी ट्यूमर - Srinagar Corona

श्रीनगर गढ़वाल में चिकित्सकों ने एक महिला के गर्भाशय से पांच किलो से ज्यादा भारी ट्यूमर निकाला है. वहीं ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ्य है.

srinagar
महिला के पेट से निकला 5.2 किलो का ट्यूमर.

By

Published : Jul 7, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 1:19 PM IST

श्रीनगर: राजकीय संयुक्त अस्पताल के चिकित्सकों ने एक महिला के गर्भाशय (यूट्रस) से पांच किलो से ज्यादा भारी ट्यूमर निकाला है. महिला रुद्रप्रयाग जनपद से इलाज के लिए श्रीनगर संयुक्त अस्पताल पहुंची थी. कोविड काल में भी संयुक्त अस्पताल के चिकित्सकों ने रुद्रप्रयाग ,चमोली ,सहित पौड़ी के मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी थी.

महिला पेट दर्द, पेट फूलने व मासिक धर्म से संबंधित दिक्कतों से परेशान थी. अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रंचित गर्ग ने उक्त महिला का अल्ट्रासाउंड किया, जिसमें महिला के गर्भाशय (यूट्रस) में ट्यूमर की पुष्टि हुई. अस्पताल की डॉक्टर डॉ. सलूजा और वरिष्ठ डॉ. आनंद सिंह की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया. डॉक्टर डॉ. सलूजा ने कहा कि महिला छह महीने से परेशान थी, जिसके बच्चेदानी में ट्यूमर की पुष्टि हुई. जिसे नहीं निकाला जाता तो कैंसर होने की संभावना थी.

डॉक्टरों ने महिला को दिया जीवनदान.

पढ़ें-चारधाम यात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची धामी सरकार, दायर की विशेष अनुमति याचिका

ऑपरेशन में लगभग तीन घंटे का समय लगा, महिला के बच्चेदानी से पांच किलो दो सौ ग्राम का ट्यूमर निकाला गया. संयुक्त अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. सलूजा ने बताया कि महिला स्वस्थ्य है. करीब एक सप्ताह बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

Last Updated : Jul 7, 2021, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details