श्रीनगरःचीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस (COVID 19) दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से 88 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. भारत में भी साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है. उत्तराखंड की बात करें तो 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसे देखते हुए श्रीनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस, राजस्व और मीडिया कर्मियों को कोरोना से बचाव व मास्क के सही इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी.
श्रीनगर थाना परिसर में सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि कोरोना के बचाव में मास्क काफी उपयोगी साबित होता है. हालांकि इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करने पर संक्रमण भी हो सकता है. कोरोना से बचाव में N-95 मास्क काफी कारगर होता है. इसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल के बाद धोकर कम से कम 72 घंटे खुले में सूखने के लिए टांग देना चाहिए.