पौड़ीः जिले की एक दर्जन तहसीलों में पांच साल पुराने वादों का आज तक निस्तारण नहीं हो सका है. राजस्व की मासिक स्टॉफ बैठक में इन आंकड़ों को देख डीएम विजय कुमार जोगदंडे दंग रह गए. डीएम जोगदंडे ने इन मामलों के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. इतना ही नहीं डीएम ने लंबित मामलों का समय पर निस्तारण नहीं होने पर उप जिलाधिकारियों की वार्षिक प्रविष्ठि में उनकी इस कार्यशैली का उल्लेख किए जाने की हिदायत भी दी है.
दरअसल, पौड़ी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) की अध्यक्षता में राजस्व की मासिक स्टॉफ बैठक आयोजित की गई. बैठक में सामने आया कि कोटद्वार तहसील में राजस्व वादों के निस्तारण में पेशकार स्तर पर लगातार लापरवाही बरती जा रही है. जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए पेशकार का स्पष्टीकरण तलब किया है.
इस मौके पर डीएम जोगदंडे ने कोरोना महामारी से अपनी जान गंवाने वालों की सूची की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस मामले में राजस्व विभाग मृतकों के परिजनों को एक हफ्ते के भीतर मुआवजा वितरित करें. साथ ही डीएम ने सभी एसडीएम को सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों का एक हफ्ते के भीतर निरीक्षण करने के साथ ही रिर्पोट पेश करने को कहा.
ये भी पढ़ेंःइंची-टेप लेकर निर्माणाधीन कार्यों का DM ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के कसे पेंच