कोटद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) के मद्देनजर डीएम विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) ने तहसील पौड़ी के अंतर्गत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथ पर उपस्थित बीएलओ और संबंधित अधिकारी से मतदाता व ग्रामीणों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों के घर पहुंचकर मतदान के प्रति जागरूक किया और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने की बात कही.
निरीक्षण के दौरान डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने मतदेय स्थल दताखेत, लसेरा का निरीक्षण कर डाडा नागराजा होते हुए कासखेत नेथाणा एवं घंडियाल आदि मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने पोलिंग बूथ पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, साफ-सफाई आदि सुविधाओं का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक और संबंधित कार्मिक को पोलिंग बूथ को मानक के अनुरूप सुविधाजनक एवं सुगम बनाने के अवश्यक दिशा-निर्देश दिए.