उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के तीन ब्लॉकों के 10 वीपीडीओ का स्पष्टीकरण तलब, जानिए क्या है मामला - dm sought clarification from VPDO

अपणि सरकार पोर्टल (Apni Sarkar Portal) पर लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर डीएम डॉ. आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) ने ब्लॉक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने पौड़ी जिले के तीन ब्लॉकों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण (DM sought clarification from officer) भी मांगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 10:36 AM IST

पौड़ी: अपणि सरकार पोर्टल (Apni Sarkar Portal) पर लंबित शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर डीएम डॉ. आशीष चौहान (Pauri DM Ashish Chauhan) ने ब्लॉक अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. नाराज डीएम ने पौड़ी जिले के तीन ब्लॉकों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण (DM sought clarification from officer) भी तलब किया. इतना ही नहीं वीपीडीओ (विलेज पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर) द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर डीएम ने उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ठि देने का अल्टीमेट भी दिया है.

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने अपणि सरकार पोर्टल पर लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस दौरान डीएम ने पाया कि पोर्टल पर अधिकांश शिकायतें जिला पंचायतराज व राजस्व विभाग से संबंधित हैं. जिस पर डीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई, तथा कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये. समीक्षा बैठक में पता चला कि थलीसैंण ब्लॉक के कनाकोट, एकेश्वर ब्लॉक के मासौं थपलियाल, पुसोली, मासौं, गुराड़ तल्ला, पबोली व मार्दा तथा खिर्सू ब्लॉक के जोग्ड़ी ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा जन्म, मृत्यु सहित अन्य पंजीकरण प्रमाण पत्रों को अपणि सरकार र्पोटल पर अधिक समय तक लंबित रखा गया है.
पढ़ें-पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य की बढ़ीं मुश्किलें, ड्राइवर ने लगाया कुकर्म के प्रयास का आरोप

इस पर डीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाई. डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी से संबंधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया. साथ ही उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का भी अल्टीमेटम दिया है. डीएम ने साफ कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रमाण पत्रों को निर्धारित समयावधि में निर्गत नहीं करने, लंबित रखने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कर्मचारियों को इस प्रकार की कार्रवाई दोबारा न करने की भी सख्त हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details