उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांच साल से अधर में लटका कलेक्ट्रेट भवन, डीएम ने ठेकेदार को लगाई फटकार - पौड़ी कलेक्ट्रेट भवन

जनपद के कलेक्ट्रेट भवन के समीप नये कलेक्टर भवन बनने की शुरूआत 2015 में हुई थी. जिसका निर्माण कार्य आभी तक अधूरा पड़ा है. वहीं, आज जिलाधिकारी एस.के बरनवाल ने भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया है.

pauri
डीएम एस.के बरनवाल ने कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया

By

Published : Oct 21, 2020, 2:26 PM IST

पौड़ी: जनपद के कलेक्ट्रेट भवन के समीप नये कलेक्टर भवन बनने की शुरूआत साल 2015 में हुई थी. लेकिन 5 साल बीतने जाने के बाद भी अभी तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिसको लेकर आज अपर जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से भवन का औचक निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं.

डीएम ने ठेकेदार को लगाई फटकार.

पढ़ें:अभी कुछ महीने और रुलाएगा प्याज, इस वजह से बढ़ी कीमतें

बता दें कि जनपद में 2015 में कलेक्ट्रेट भवन के समीप करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से नये कलेक्टर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. निर्माण कार्य शुरू होने के पहले ठेकेदार को 1 करोड़ 90 लाख की धनराशि भी दे दी गई थी. इसके वाबजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. वहीं, आज जिलाधिकारी एस.के बरनवाल ने कलेक्टर भवन का निरीक्षण कर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं.

वहीं जिलाधिकारि पौड़ी एस.के बरनवाल ने बताया कि ठेकेदार को समय अवधि तक कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया है.भवन के निर्माण के लिए साल 2015 में 4 करोड़ 93 लाख का बजट स्वीकृत किया गया था, लोकनिर्माण विभाग की ओर से शासन को रिवाइज इस्टीमेट भेजा गया है. जिसमें 1 करोड़ 90 लाख की अतिरिक्त बजट मांग की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details