पौड़ीःयमकेश्वर ब्लॉक के दूरस्थ गांव अमोला में आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रहे हैं. ग्राम सभा में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा बना हुआ है, जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को अन्य जगहों पर दौड़ लगाने को मजबूर होना पड़ता है. दूसरी तरफ राजाजी टाइगर से सटे होने के चलते ग्रामीण आए दिन जंगली जानवरों के भय के साये में जीवन जीने को मजबूर हैं. यह समस्याएं ब्लॉक के अमोला गांव के लोगों ने डीएम डॉ. आशीष चौहान और स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट को रात्रि चौपाल में बताई.
जिला प्रशासन पौड़ी की तरफ से यमकेश्वर ब्लॉक के अमोला गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की गई. चौपाल में डीएम डॉ. आशीष चौहान और स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट ने लोगों की समस्याएं सुनीं. यमकेश्वर ब्लॉक के अमोला गांव में चौपाल की संयुक्त अध्यक्षता डीएम डॉ. आशीष चौहान और विधायक रेनू बिष्ट ने की. चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्याएं डीएम व विधायक के समक्ष रखीं. जिस पर डीएम डॉ. चौहान ने अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए कहा.
ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सचिवालय:सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो जल्द ही यमकेश्वर ब्लॉक के अमोला ग्रामसभा में ग्राम पंचायत सचिवालय बनाया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि सदन के बन जाने से क्षेत्र की समस्याएं पटल पर रखी जा सकेंगी. डीएम डॉ. चौहान ने लोगों की जरूरत के अनुसार ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने व ग्रामसभा अमोला के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों के सुधारीकरण व जीर्णोद्धार करने के लिए कहा है.