उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: बिलखेत-सतपुली मोटरमार्ग पर घटिया डामरीकरण, डीएम ने दिए जांच के आदेश

पौड़ी नायब तहसीलदार एसएस कठैत ने पौड़ी-टेका-अदवानी-बिलखेत-सतपुली मोटरमार्ग पर हो रहे घटिया डामरीकरण को लेकर डीएम को पत्र लिखा है. वहीं, डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

Pauri-Teka-Advani-Bilkhet-Satpuli motor road
पौड़ी-टेका-अदवानी-बिलखेत-सतपुली मोटर मार्ग पर घटिया डामरीकरण

By

Published : Feb 26, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 5:39 PM IST

पौड़ी: एक बार फिर से पौड़ी-टेका-अदवानी-बिलखेत-सतपुली मोटरमार्ग का घटिया डामरीकरण विवादों में है. पौड़ी नायब तहसीलदार एसएस कठैत ने निरीक्षण कर लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान इस मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण को घटिया गुणवत्ता वाला बताया है. साथ ही इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

नायब तहसीलदार कठैत ने कहा मोटर मार्ग पर हो रहा घटिया गुणवत्ता का डामरीकरण सरकारी धन का दुरुपयोग है. मामले में उन्होंने संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से डामरीकरण को लेकर वार्ता की है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मोटरमार्ग पर पैच वर्क चल रहा है, जिसके कुछ स्थानों पर उखड़ने की सूचना मिली है. इसे फिर से दुरुस्त कर लिया जाएगा.

बिलखेत-सतपुली मोटरमार्ग पर घटिया डामरीकरण.

नायब तहसीलदार पौड़ी एसएस कठैत ने पौड़ी-टेका-अदवानी-बिलखेत-सतपुली मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि डामरीकरण के दूसरे दिन ही सड़क उखड़ रही है. नायब तहसीलदार ने मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार व लोनिवि के कार्यों की जानकारी भी दी है.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर: अज्ञात रोग से 'तबाह' हो रही आलू की फसल, काश्तकार परेशान

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी स्थानीयों ने इस मोटरमार्ग पर घटिया गुणवत्ता के डामरीकरण को लेकर दो बार जिलाधिकारी से शिकायत की है. जिसमें उन्होंने कहा इस मोटर मार्ग पर पहले भी दो बार डामरीकरण हो चुका है, लेकिन दोनों बार घटिया डामरीकरण उखड़ गया. इस मोटर मार्ग पर यह तीसरी बार का डामरीकरण हो रहा है.

वहीं, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने इस मोटरमार्ग के जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि नयाब तहसीलदार के शिकायत पत्र के आधार पर जांच की जाएगी. इसके लिए एसडीएम सदर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी. जिसमें लोनिवि के अधिशासी अभियंता को भी शामिल किया जाएगा. डामरीकरण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 26, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details