पौड़ी: एक बार फिर से पौड़ी-टेका-अदवानी-बिलखेत-सतपुली मोटरमार्ग का घटिया डामरीकरण विवादों में है. पौड़ी नायब तहसीलदार एसएस कठैत ने निरीक्षण कर लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने निरीक्षण के दौरान इस मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण को घटिया गुणवत्ता वाला बताया है. साथ ही इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
नायब तहसीलदार कठैत ने कहा मोटर मार्ग पर हो रहा घटिया गुणवत्ता का डामरीकरण सरकारी धन का दुरुपयोग है. मामले में उन्होंने संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से डामरीकरण को लेकर वार्ता की है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मोटरमार्ग पर पैच वर्क चल रहा है, जिसके कुछ स्थानों पर उखड़ने की सूचना मिली है. इसे फिर से दुरुस्त कर लिया जाएगा.
नायब तहसीलदार पौड़ी एसएस कठैत ने पौड़ी-टेका-अदवानी-बिलखेत-सतपुली मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि डामरीकरण के दूसरे दिन ही सड़क उखड़ रही है. नायब तहसीलदार ने मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार व लोनिवि के कार्यों की जानकारी भी दी है.