उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला तैयार, सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में तैनात होगी फोर्स - उत्तराखंड न्यूज

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला तैयार हो चुकी है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. जिले में तीन कंपनी सीआरपीएफ, तीन कंपनी पीएसी, 800 कॉन्स्टेबल और 1500 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी पीएन मीणा.

By

Published : Mar 13, 2019, 6:58 PM IST

अल्मोड़ाःआगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. साथ ही चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसी के तहत जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी और जिले के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है. आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन करवाया जाएगा. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि अतिरिक्त व्यय करने वालों पर व्यय लेखा टीम नजर रखेगी.


जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा लोकसभा में 13 लाख 21 हजार 658 मतदाता हैं. जिसमें अल्मोड़ा जिले में पांच लाख 25 हजार सात, पिथौरागढ़ जिले में तीन लाख 68 हजार 613, बागेश्वर में दो लाख 8 हजार 345, चंपावत में एक लाख 91 हजार 189 मतदाता हैं. जो 11 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही बताया कि 18 मार्च से 23 मार्च तक अल्मोड़ा में नामांकन की प्रक्रिया और 28 मार्च को नाम वापसी होगी. उन्होंने कहा कि जिले में 876 बूथ बनाये गए हैं. चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए टीमें गठित की गई है.

जानकारी देते जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और एसएसपी पीएन मीणा.


वहीं, एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन कंपनी सीआरपीएफ, तीन कंपनी पीएसी, 800 कॉन्स्टेबल और 1500 होमगार्ड तैनात किए जाएंगे. छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत पांच केस सामने आये हैं. पुलिस का फोकस शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details