उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला योजना की बैठक में DM ने विकास बजट खर्च करने के दिए निर्देश, अफसरों को लगाई फटकार - उत्तराखंड न्यूज

जिला योजना की बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कुछ विभागों को धीमी गति से पैसा खर्च करने पर फटकार भी लगाई.

पौड़ी में जिला योजना की बैठक

By

Published : Mar 8, 2019, 10:24 PM IST

पौड़ीःजिला सभागार में जिला योजना की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कुछ विभागों को धीमी गति से पैसा खर्च करने पर फटकार भी लगाई. साथ ही जल्द विकास कार्यों में बजट को खर्च करने को कहा.


जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने शुक्रवार को जिला सभागार में जिला योजना की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को तेजी से काम करते हुए बजट को खर्च करने के निर्देश दिए. साथ ही कुछ विभागों के बजट को भी बढ़ाने को कहा. डीएम ने लोक निर्माण विभाग को तेजी से काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों से वंचित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण करवाएं. साथ ही उन्होंने पर्यटन और मत्स्य पालन विभाग को जिले में होमस्टे पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए. जिससे स्थानीय लोगों को अपने घर में ही रोजगार मिल सके. साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नए ट्रैकिंग रूट तलाश कर उन्हें तैयार करने को कहा. उन्होंने सतपुली और व्यासघाट पर मत्स्य पालन की मदद से क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने की बात कही.

पौड़ी में जिला योजना की बैठक.


वहीं, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने कहा कि आवंटित बजट से लगभग 70 फीसदी बजट सभी विभागों द्वारा खर्च कर लिया गया है. बचे हुए बजट को भी खर्च कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को विकास कार्यों में बजट का सही इस्तेमाल करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विभागों से बजट बढ़ाने के लिए भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details