कोटद्वार: जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने कैन्यूर बैंड पीटसैंण मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के पास निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तीन सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज(पुल) के निर्माण का कार्य पूरा करें और मोटर मार्ग को यातायात हेतु सुचारू करें. साथ ही उन्होंने उप जिला अधिकारी थैलीसैंण श्रेष्ठ गुनसोला को पुल के टूटने से प्रभावित क्षेत्र के 10 गांवों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए.
20 जुलाई को रौली गावं में फटा था बादल:तहसील थलीसैंण के अंतर्गत 20 जुलाई को रौली में बादल फटने के कारण कैन्यूर बैंड पीटसैंण मोटर मार्ग पर बगवाड़ी गांव के पास बना पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि से प्रभावित गांव रौली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रैली की विस्थापन संबंधी मांग पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी थलीसैंण को गांव का सर्वे करते हुए विस्थापन संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गदेरे के कारण खतरे की संभावना वाले परिवारों को अस्थाई निवास में ठहराने के लिए कहा है.