पौड़ी:डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Dr Vijay Kumar Jogdande) ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र चौबट्टाखाल पहुंचकर विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का जायजा किया. जिसके बाद उन्होंने संंबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल तथा ग्राम पंचायत धरासू और रणस्वा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों का निरीक्षण किया. साथ ही राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धरासू का निरीक्षण करते हुए नौनिहालों से स्कूल का हाल जाना.
वहीं, डीएम डॉ जोगदंडे ने 13 करोड़ 60 लाख की लागत से तैयार होने वाले डामरीकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया. इस मौके पर संंबंधित अधिकारियों ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत बन रहे नौगांव-सुरखेत-तूनाखाल मोटरमार्ग का 22 किलोमीटर डामरीकरण किया जाना है. जिसमें से अभी तक करीब 10 किमी का डामरीकरण पूर्ण हो चुका है.
डीएम ने मोटर मार्ग का नक्शे के अनुरूप हो रहे कार्य को फीता लगाकर नापजोख किया. वहीं, निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि नौगांवखाल बाजार स्थित मोटरमार्ग में पेयजल की पाइप लाइन होने के चलते डामरीकरण नहीं हो पाया. जिस पर डीएम ने पेयजल अधिकारी को तत्काल पाइपलाइन सड़क मार्ग से दूसरी जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं.