उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून की तैयारी पर DM ने ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी विभागों को अभी से कंट्रोल रूम के निर्माण के साथ जरूरी उपकरण खरीदने को कहा गया है.

pauri news
बैठक

By

Published : May 28, 2020, 3:00 PM IST

Updated : May 28, 2020, 6:00 PM IST

पौड़ीः मानसून के मद्देनजर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास भवन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मानसून सीजन के दौरान दैवीय आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार रहने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बीते साल मानसून सीजन में हुई क्षति और कार्य की विभागीय अधिकारियों से जानकारी भी ली. वहीं, उन्होंने सभी को आपदा से निपटने के लिए तटस्थता से तैयार रहने को कहा.

मानसून की तैयारी पर DM ने ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए सभी अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों को अभी से कंट्रोल रूम का निर्माण करने को कहा गया है. साथ ही जिन विभागों को उपकरण खरीदने हैं, उन्हें अभी से उपकरण खरीदने को कहा गया है, जिससे आने वाली किसी भी मुसीबत के समय तत्काल कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ेंःकुंभ मेले पर लग सकता है कोरोना का 'ग्रहण'!, मंत्री धन सिंह रावत ने दिए ये संकेत

उन्होंने वन विभाग को भी निर्देश दिया है कि वनाग्नि से बचने के लिए अभी से उपकरणों के साथ तैयार रहें, जिससे आग को समय से काबू किया जा सके. पेयजल निगम की ओर से बताया गया है कि हर साल होने वाली बरसात में पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे क्षेत्र में पानी की कमी हो जाती है. इस बार पेयजल निगम को पहले ही मरम्मत के लिए धनराशि दे दी गई है.

Last Updated : May 28, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details