पौड़ीः मानसून के मद्देनजर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकास भवन सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मानसून सीजन के दौरान दैवीय आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार रहने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बीते साल मानसून सीजन में हुई क्षति और कार्य की विभागीय अधिकारियों से जानकारी भी ली. वहीं, उन्होंने सभी को आपदा से निपटने के लिए तटस्थता से तैयार रहने को कहा.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए सभी अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी विभागों को अभी से कंट्रोल रूम का निर्माण करने को कहा गया है. साथ ही जिन विभागों को उपकरण खरीदने हैं, उन्हें अभी से उपकरण खरीदने को कहा गया है, जिससे आने वाली किसी भी मुसीबत के समय तत्काल कार्रवाई की जा सके.