श्रीनगर/पौड़ीः श्रीनगर को यूपीएससी (Union Public Service Commission) का परीक्षा केंद्र बनाए जाने के बाद आयोग व प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. आयोग ने श्रीनगर में यूपीएससी परीक्षा के 8 केंद्र बनाए हैं. इस संबंध में जिलाधिकारी पौड़ी ने विकास भवन सभागार में परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की. अक्टूबर और नवंबर में परीक्षा प्रस्तावित है.
अब तक गढ़वाल क्षेत्र में यूपीएससी परीक्षा का केंद्र मात्र देहरादून ही था. लेकिन गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पहल पर श्रीनगर को यूपीएससी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. श्रीनगर परीक्षा केंद्र बनने के बाद रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी एवं टिहरी के परीक्षार्थियों को अब परीक्षा देने देहरादून नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही श्रीनगर में एनडीए और सीडीएस के भी एग्जाम दे सकेंगे.