पौड़ी: रामकुंड-कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर साल 2018 में ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण आंदोलन किया था. ऐसे में अब जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समन भेज रहा है. जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं. वहीं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.
बता दें कि रामकुंड-कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने साल 2018 अप्रैल माह में सबधारखाल में आंदोलन किया था. जिसको लेकर आंदोलनकारी ग्रामीणों के खिलाफ देवप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, रामकुंड-कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना का कार्य शुरू करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने वाले 47 ग्रामीणों को समन भेजा गया है. जिसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल है.
वहीं, इस मामले पर ग्रामीण दिगंबर प्रसाद भट्ट ने बताया कि रामकुंड-कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने साल 2018 में शांतिपूर्वक आंदोलन किया था. ताकि 60 से अधिक गांवों के लोगों को पानी मिल सके. बावजूद इसके शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पिछले 1 साल से उन्हें समन भेज रहा है.