उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में बूस्टर डोज लगाने का कार्य शुरू, ऋषिकेश में महापौर ने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 60 साल से अधिक वाले लोगों जिनको दूसरे डोज लिए 9 महीने हो चुके हो, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण करवाएं.

Vaccination in district pauri
पौड़ी जिले में बूस्टर डोज लगाने का कार्य शुरू.

By

Published : Jan 11, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 9:18 PM IST

श्रीनगर/ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोजल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें टीकाकरण में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अधिकारियों और कर्चारियों को भी समय पर टीकाकरण कराने को कहा है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 60 साल से अधिक वाले लोगों जिनको दूसरे डोज लिए 9 महीने हो चुके हो, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण करवाएं. साथ ही 1 हफ्ते के भीतर सभी को बूस्टर डोज लगाने के निर्देश भी दिए गये हैं. जिससे कोविड-19 संक्रमण का कम खतरा कम हो सके.

पौड़ी जिले में बूस्टर डोज लगाने का कार्य शुरू.

वहीं, बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन पुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस जवानों के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी, जिला चिकित्सालय, विकास भवन, नगरपालिका, राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटद्वार, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के साथ ही जिलों के सभी सीएचसी सेंटरों में टीकाकरण शुरू किया गया है.

पढ़ें-सीएम धामी के वायरल लेटर वाले पीआरओ नंदन बिष्ट की बहाली पर बवाल, कांग्रेस नाराज

बता दें कि सोमवार को श्रीनगर में 26 लोगों को कोविड 19 वायरस के चलते होम आइसोलेशन में रखा गया था जबकि, बीते दिन पौड़ी जनपद में 61 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है. वहीं, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में दूसरे दिन भी तीन डॉक्टर कोविड संक्रमित पाए गए हैं.

ऋषिकेश महापौर ने लिया जायजा:ऋषिकेश में ओमीक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने राजकीय चिकित्सालय का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगायी जा रही बूस्टर डोज अभियान की जानकारी भी ली. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाएं देख अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बताते चलें कि मंगलवार को मेयर अनिता ममगाईं सरकारी अस्पताल पहुंची. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों को लेकर अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

Last Updated : Jan 11, 2022, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details