श्रीनगर/ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोजल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें टीकाकरण में तेजी लाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.
डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अधिकारियों और कर्चारियों को भी समय पर टीकाकरण कराने को कहा है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है कि 60 साल से अधिक वाले लोगों जिनको दूसरे डोज लिए 9 महीने हो चुके हो, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण करवाएं. साथ ही 1 हफ्ते के भीतर सभी को बूस्टर डोज लगाने के निर्देश भी दिए गये हैं. जिससे कोविड-19 संक्रमण का कम खतरा कम हो सके.
वहीं, बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन पुलिस लाइन पौड़ी में पुलिस जवानों के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी, जिला चिकित्सालय, विकास भवन, नगरपालिका, राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटद्वार, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के साथ ही जिलों के सभी सीएचसी सेंटरों में टीकाकरण शुरू किया गया है.