पौड़ीःजिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली. डीएम गर्ब्याल ने पौड़ी और कोटद्वार के अस्पतालों में डीप फ्रिजर, ऑक्सीजन स्पलाई, पीपीई किट समेत अन्य जरूरतों को जल्द पूरा करने को कहा.
पौड़ी में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डीप फ्रिजर, ऑक्सीजन सप्लाई लाइन आदि का काम करवाया जाना है. साथ ही कोरोना से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों की मांग भी की.