उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने रूकवाया सड़क डामरीकरण का कार्य, दिए जांच के आदेश - road asphalt work stopped

केंद्रीय विद्यालय-देहलचौरी मोटर मार्ग डामरीकरण गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिए जाने डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कार्य रुकवा दिया है.

pauri news
सड़क डामरीकरण

By

Published : Sep 21, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 10:23 PM IST

पौड़ीः केंद्रीय विद्यालय-देहलचौरी मोटर मार्ग पर हो रहे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने डामरीकरण का कार्य रूकवा दिया है. साथ ही मामले की जांच करने की बात कही है. बीते रविवार को ईटीवी भारत ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिए जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया है.

बता दें कि पौड़ी से देहलचौरी जाने वाली सड़क खराब होने से हादसों को न्योता दे रही थी. वहीं, इसी सड़क पर नया केंद्रीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

जानकारी देते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल.

ये भी पढ़ेंःकेंद्रीय विद्यालय की सड़क निर्माण कार्य पर उठे सवाल, खानापूर्ति का आरोप

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी कि वो लंबे समय से इस सड़क पुनर्निमाण की मांग कर रहे थे, लेकिन विभाग की ओर से मात्र खानापूर्ति के लिए इस सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. इस शिकायत का संज्ञान लेते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने डामरीकरण का कार्य रुकवा दिया है और मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर निर्माण कार्य की जांच करने को कहा है. साथ ही एक हफ्ते के भीतर उसकी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 21, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details