पौड़ीः केंद्रीय विद्यालय-देहलचौरी मोटर मार्ग पर हो रहे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने डामरीकरण का कार्य रूकवा दिया है. साथ ही मामले की जांच करने की बात कही है. बीते रविवार को ईटीवी भारत ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिए जाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लिया है.
बता दें कि पौड़ी से देहलचौरी जाने वाली सड़क खराब होने से हादसों को न्योता दे रही थी. वहीं, इसी सड़क पर नया केंद्रीय विद्यालय बनकर तैयार हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. जिसमें गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.