श्रीनगर: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा देर रात 8 बजे श्रीनगर तहसील स्थित चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसके तहत उन्होंने चारधाम संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में चारधाम यात्रा से संबंधित पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली. साथ ही प्रबंधन अधिकारी को कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकरी की नियुक्ति समेत चारधाम यात्रियों की सुविधा संबंधित निर्देश दिये.
व्यवस्था बनाए रखने के दिये आदेश: जिलाधिकारी ने इस दौरान स्थानीय तहसील कर्मियों और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती करें. साथ ही 24 घंटे की अवधि के लिए गार्ड को सूचना रिसीव करने, सुनने और प्रेषित करने के लिये तैनात किया जाए. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में साफ-सफाई नियमित रूप से किये जाने, शौचालय साफ-सुथरे रखने, पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति करने, होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट इत्यादि की नियमित रूप से चेकिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने हर दुकान में रेट लिस्ट की भी चेकिंग करने के निर्देश प्रबंधन अधिकारी को दिये.