पौड़ी: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद आखिरकार पौड़ी जिले के डीएम और कप्तान का तबादला हो गया है. पौड़ी के डीएम और कप्तान के तबादले के कयास अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से ही लगाये जा रहे थे. अब जिले की कमान आईएएस आशीष कुमार चौहान (Ashish Chauhan new DM of Pauri) को सौंपी गई है. वहीं, नए कप्तान के तौर पर आईपीएस श्वेता चौबे (Pauri SSP of IPS Shweta Choubey) को तैनात किया गया है. ये दोनों ही अफसर अपनी कार्यशैली के माहिर माने जाते हैं.
पौड़ी की बेटी आंकिता भंडारी हत्याकांड में जिला प्रशासन को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. मामले में जिस तरह से यमकेश्वर के वनंत्रा रिजॉर्ट में रातों रात बुलडोजर चलाया गया और फिर उसके बाद प्रशासन ने इस पर बार बार बयान बदले, उससे लोगों में काफी गुस्सा था. इन सभी मामलों में पौड़ी जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई. जिसके बाद से ही जिले के डीएम और कप्तान के बदलने की कयासबाजी शुरू हो गई थी. हालांकि, डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे (Dr Vijay Kumar Jogdande transferred) और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के साथ ही एएसपी शेखर सुयाल ने इस मामले को कुशलता से शांत कराया था.
पढे़ं-केदारनाथ गर्भगृह की एक फोटो पर उठा विवाद, BKTC अध्यक्ष बोले- अच्छे काम का हमेशा होता है विरोध