उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायती राज विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला, धन सिंह रावत ने दिये निर्देश

पौड़ी में आयोजित जिला पंचायती राज विभाग कार्यशाला में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और पंचायती राज सचिव हरीश चंद्र सेमवाल शामिल हुए.

जिला पंचायती राज विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला
जिला पंचायती राज विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला

By

Published : Feb 28, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 9:44 PM IST

पौड़ी: जिला पंचायती राज विभाग ने प्रेक्षा गृह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पंचायती राज सचिव हरीश चंद्र सेमवाल मौजूद रहे.

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि पंचायती राज विभाग पौड़ी की ओर से गांव में बनाए जा रहे पंचायत भवन को काफी सुंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है. जिससे अन्य गांव के लोग भी प्रेरित होकर इस तरह का कार्य कर रहे हैं. पौड़ी में पेयजल संरक्षण के लिए भी बेहतर कार्य किया जा रहा है. ताकि आने वाले समय में पेयजल का संकट ना हो.

जिला पंचायती राज विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार

वहीं, पंचायती राज सचिव हरीश चंद्र सेमवाल ने कहा कि पौड़ी, पाबौ और खिर्सू के ग्राम प्रधानों और कार्मिकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें अन्य जनपदों में हो रहे गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों की प्रस्तुति भी दी गई. साथ ही सभी बेहतर कार्य करने को कहा गया.

उधर, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने सभी लोगों को गुणवत्ता और इमानदारी के साथ कार्य करने को कहा है. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को नशा मुक्त करने पर जोर दिया.

Last Updated : Feb 28, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details