पौड़ी:कल्जीखाल ब्लाक के जनशक्ति सड़क को बनाने की सरकार से लंबे समय से मांग करने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवाया गया. जिसके चलते ग्रामीणों ने श्रमदान करके इस कच्ची सड़क का निर्माण किया. जिसका उद्घाटन 2016 में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था. लेकिन अब जिला पंचायत पौड़ी ने श्रमदान से बने सड़क को खुद के निर्माण कार्य में जोड़कर 70 लाख का भ्रष्टाचार किया है. अब जिला पंचायत अध्यक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
बता दें कि, कल्जीखाल ब्लाक के साकनी बड़ी, साकनी छोटी और नैथाण तक चार किलोमीटर इस जनशक्ति सड़क मार्ग को बिना सरकार की मदद के ग्रामाणों ने आपसी सहयोग से बनाया था. इस दौरान ग्रामीणों ने चंदा जमाकर श्रमदान से कच्ची सड़क का निर्माण 28 दिनों में पूरा किया था. तब से आज तक इस सड़क का देखरेख ग्रामीण ही करते आ रहे हैं.